Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSurvey for Prime Minister Housing Scheme Begins in Tarapur

पीएम आवास योजना के लिए योग्य लाभुकों का सर्वे शुरू

तारापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभुकों का सर्वे शुक्रवार से शुरू हुआ। यह सर्वे 31 मार्च तक चलेगा। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बेलाडीह पंचायत में वार्ड पार्षद के साथ मिलकर आवास विहीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 11 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

तारापुर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभुकों के सर्वे का काम शुक्रवार से शुरू किया गया। सर्वे का काम 31 मार्च तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार को बीडीओ प्रशांत कुमार कर्मियों के साथ प्रखंड के बेलाडीह पंचायत पहुंचे। वार्ड पार्षद के साथ आवास योजना से वंचित परिवारों से मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति, एपलब्ध जमीन आदि की जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2018 में आवास योजना का सर्वे कराया गया था। सर्वे में जितने आवास विहीन लाभुकों को चिन्हित किया गया था, उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है। सात वर्ष बाद नये आवास विहीन लाभुकों का सर्वे शुरू किया गया है, जो 31 मार्च तक चलेगा। गाइड लाइन के अनुसार आवास योजना के लाभ से वंचित परिवारों की सूची तैयार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें