Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSummer Special Trains Introduced After Festivals for Jamalpur Passengers

ईद, रानवमी और चैत्र नवरात्रि समाप्ति होते ही काम पर लौटने लगे परदेसी, ट्रेनों में ठसाठस भीड़ ईद, रानवमी और चैत्र नवरात्रि समाप्ति होते ही काम पर लौटने लगे परदेसी, ट्रेनों में ठसाठस भीड़

जमालपुर में ईद, रामनवमी और नवरात्रि के बाद यात्री काम पर लौटने लगे हैं। अप विक्रमशिला और अप ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। पूर्व रेलवे ने 11 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 8 April 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
ईद, रानवमी और चैत्र नवरात्रि समाप्ति होते ही काम पर लौटने लगे परदेसी, ट्रेनों में ठसाठस भीड़ ईद, रानवमी और चैत्र नवरात्रि समाप्ति होते ही काम पर लौटने लगे परदेसी, ट्रेनों में ठसाठस भीड़

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईद, रामनवमी और चैत्र नवरात्रि एवं छठ की समाप्ति के बाद अब काम पर लोग जाने लगे हैं। खासकर, दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता में काम करने वाले जमालपुर, मुंगेर के यात्रियों की भीड़ नियमित ट्रेनों में उमड़ने लगी है। सोमवार को भी अप विक्रमशिला, अप ब्रह्मपुत्र मेल और डाउन सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों में ठसाठस भीड़ देखी गयी। अपनी सीट पर काबिज होने के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ी। वहीं पहले से कब्जा जमाए यात्रियों को भी आरपीएफ की सहायता से हटाया गया। काम पर लौटने वाले ऐसे भी यात्री थे, जिनका टिकट कंफर्म नहीं था। वेटिंग टिकट के सहारे रवाना हुए हैं। गौतलब है कि ईस्टर्न रेलवे कोलकाता प्रशासन ने विभिन्न मंडलों में कुल 11 ट्रेनें समर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने की घोषणा की थी। इसमें हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह और जगी रोड, हावड़ा और आनंद विहार, हावड़ा और रक्सौल, कोलकाता और पटना, सियालदह और गोरखपुर, हावड़ा और खातीपुरा, कोलकाता और पुरी, मालदा टाउन और आनंद विहार, मालदा टाउन और दिल्ली तथा मालदा टाउन और उधना के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में कुल 77,500 से अधिक बर्थ की सुविधाएं दी जा रही है। तथा इसकी टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। ताकि त्योहारों की समाप्ति के बाद समर स्पेशल ट्रेन के सहारे या तो गर्मी छुट्टी का आनंद उठा सके या फिर काम पर लौट सके।

जमालपुर, भागलपुर से भी गुजरेंगी 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने सोमवार को ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार समर स्पेशल का परिचालन मालदा टाउन से सुबह 09.30 बजे किया है। तथा इस ट्रेन को दूसरे दिन आनंदविहार दोपहर 1.30 बजे पहुंची। जमालपुर स्टेशन से देर रात्रि में गुजरेंगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार मालदा टाउन समर स्पेशल आज अप्रैल को आनंद विहार से शाम 5.15 बजे खुलेगी। कल यानि 9 अप्रैल को मालदा रात्रि 11.30 बजे पहुंचेंगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 18 स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या कहते है अधिकारी

अप्रैल माह की शुरूआत हो चुकी है। एक ओर त्योहारों की समाप्ति हुई है, तो दूसरी ओर गर्मी छुट्टी विभिन्न स्कूलों में होने वाली है। इसलिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी है। इसकी परिचालन शुरूआत सोमवार से शुरू किया गया है। पूरा अप्रैल माह तक समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। वहीं मई व जून में भी इसकी अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन के लिए सूची तैयार की गयी है। जल्द ही घोषणा की जाएगी।

डिप्तीमॉय दत्ता,

सीपीआरओ इंचार्ज, पूर्व रेलवे कोलकाता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें