बंद था उप स्वास्थ केंद्र, वेतन कटेगा
असरगंज के जोरारी पंचायत के बिशनपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को बंद रहा। कई मरीज बिना इलाज के लौट गए। उपकेंद्र की सीएचओ प्रीति सिंह ने बताया कि वह जिले की ट्रेनिंग में गई हैं। एएनएम नूतन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 19 Jan 2025 01:52 AM
असरगंज। प्रखंड के जोरारी पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को बंद पाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलने से कई मरीज बिना इलाज कराए वापस लौट गए। मामले में उपकेंद्र की सीएचओ प्रीति सिंह ने बताया कि जिले की ट्रेनिंग में भाग लेने आए हैं। वहीं ए एनएम नूतन कुमारी बिना कोई सूचना के केंद्र पर नहीं पहुंची थी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि बिना सूचना के गायब एएनएम नूतन कुमारी का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।