Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStudents Riot Over Poor Exam Results at GNM School in Munger

रिजल्ट में कम अंक मिलने पर आक्रोशित जीएनएम की छात्राएं आपस में भिड़ी, प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़

ने वाली छात्रा भिड़ गईं। जीएनएम सेकेण्ड ईयर की छात्रा सपना और अर्चना रविवार को जीएनएम हॉस्टल में ही आपस में भिड़ गई इस दरम्यान दोनों में जमकर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट में कम अंक मिलने पर आक्रोशित जीएनएम की छात्राएं आपस में भिड़ी, प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़

मुंगेर, निज संवाददाता। पूरबसराय हाजीसुजान स्थित जीएनएम स्कूल में अध्ययनरत प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं का रिजल्ट शुक्रवार को मुख्यालय पटना से प्रकाशित हुआ। रिजल्ट में कम नंबर आने से आक्रोशित कुछ छात्राओं ने प्राचार्य पर पैसा लेकर मनमानी पूर्वक रिजल्ट देने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़ किया। इसके बाद रिजल्ट में अधिक अंक लाने वाली छात्रा से कम अंक लाने वाली छात्रा भिड़ गई। जीएनएम सेकेण्ड ईयर की छात्रा सपना और अर्चना रविवार को जीएनएम हॉस्टल में ही आपस में भिड़ गई इस दरम्यान दोनों में जमकर मारपीट हुई। जीएनएम स्कूल की प्राचार्य मेरी सोरेन ने बताया कि रिजल्ट मुख्यालय पटना से प्रकाशित होता है। लेकिन यहां गुटबाजी के कारण कुछ छात्राएं अनर्गल आरोप लगाकर पहले कार्यालय में तोड़फोड़ की। फिर सेकेण्ड इयर की दो छात्राएं आपस में भिड़ गई। इसकी सूचना पूरबसराय थाना को दी गई। पूरबसराय थाना की पुलिस जीएनएम स्कूल पहुंच कर जांच पड़ताल की है। प्राचार्य कक्ष में तोड़फोड़ के संबंध में सिविल सर्जन को सूचित करते हुए सोमवार को पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात प्राचार्य ने कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें