शून्य अंक दिए जाने के विरोध में एबीवीपी ने की तालाबंदी, धरना प्रदर्शन
हवेली खड़गपुर के हरि सिंह महाविद्यालय में सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 के परीक्षा परिणामों में सैकड़ों छात्रों को शून्य अंक दिए जाने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। एबीवीपी के छात्र नेताओं ने धरना...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन नगर के हरि सिंह महाविद्यालय सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हरि सिंह महाविद्यालय सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2023-27 के परीक्षा में सैकड़ो छात्र-छात्राओं को शून्य अंक दिए गए है। सेमेस्टर टू की परीक्षा में शून्य अंक दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर इकाई के छात्र नेता और सदस्य छात्र-छात्राओं के समर्थन में उतर आए और महाविद्यालय में तालाबंदी के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
एबीवीपी के छात्र नेता और सदस्यों ने बताया कि जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं हो जाता तबतक धरना के साथ तालाबंदी जारी रहेगा। धरना पर बैठे एबीवीपी के छात्र नेताओं ने बताया कि पिछले वर्ष भी स्नातक सेमेस्टर 1 मे भी इन छात्र-छात्राओं के साथ ऐसी ही स्थिति रही थी। जिसको लेकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने इसमें सुधार करवाने को लेकर छात्र-छात्राओं से आवेदन भी लिया था लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं कराया गया और छात्र-छात्राओं को बैक पेपर का फिर से फॉर्म भरकर परीक्षा देना पड़ा था। सीबीएस सेमेस्टर टू के परीक्षा परिणाम में शून्य अंक दिए जाने से नाराज छात्र छात्रा भी धरना पर बैठककर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विरोध में जमकर नारेबाजी की। निशा, प्राची, रिया, अर्पण, प्रीति कुमारी, रितु, सानू प्रिया, संजना कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी, रेशमा खातून, वर्षा कुमारी आदि परीक्षा परिणाम में सुधार और गड़बड़ी में सुधार की मांग को लेकर इस समस्या के अविलंब सुधार की मांग की।
---------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।