Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरStudents Pranjali and Namya Raj Honored on Children s Day for Artistic Excellence

बाल दिवस पर सम्मानित हुई प्रांजलि राज व नामया राज

फोटो मुंगेर-7- बाल दिवस के मौके पर पटना के नृत्य कला मंदिर में सम्मानित होती मुंगेर नेट्रोडेम एकेडमी की प्रांजलि राज एवं नामया राज

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 18 Nov 2024 12:01 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर नेट्रोडेम एकेडमी की नौवीं की छात्रा प्रांजलि राज एवं क्लास फोर के नामया राज को बाल दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रांजलि राज तथा नामया राज को भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला प्रशिक्षण में दिया गया। गौरतलब है कि स्वतंत्र रूप से नेट्रोडेम एकेडमी मुंगेर की नौंवी बी की छात्रा प्रांजलि राज तथा क्लास फोर ए की छात्रा को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। दोनों छात्रा को बिहार ललित कला अकादमी पटना के सचिव के हाथों प्रमाण-पत्र और कला स्मृति प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है l साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर सराहनीय योगदान के लिए दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। मौके पर

इन बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में शामिल जिला यूथ अवॉर्ड एवं जिला महिला सम्मान से सम्मानित समाजसेवी अंजलि ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बिहार ललित कला अकादमी पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कला प्रशिक्षण में लगभग सैकड़ों छात्र - छात्राओं के बीच सहभागिता देकर हंसपुरी घराना की बेटी सह मुंगेर नोट्रेडेम एकेडमी की छात्रा प्रांजलि राज और नामयां राज ने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया है l वहीं ख्याति प्राप्त कार्टूनिस्ट पवन एवं एमीनेशन प्रशिक्षक राकेश शर्मा के सानिध्य में प्रशिक्षु प्रांजलि राज मुंगेर के कार्टून मेकिंग को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के बैनर तले पटना में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच प्रदर्शन भी किया गया है l जो मुंगेर जिला के लिए गौरव की बात है l दोनों छात्रा की उपलब्धियों पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सोनिया, आर्ट टीचर सुजीत कुमार, वर्ग शिक्षक प्रवीण कुमार सहित हंसपुरी घराना परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें