कोरोना का लक्षण छिपाया तो होगी सख्त कार्रवाई: कमिश्नर
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बुधवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने की। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण एवं उनके बचाव के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर गहन...
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बुधवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने की। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण एवं उनके बचाव के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर गहन समीक्षा की तथा अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। आयुक्त ने तेजी से स्क्रीनिंग कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा प्रशिक्षित टीम द्वारा तीव्र गति से पूरे जिले का सर्वेक्षण कार्य सपन्न कराया जाये। सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार परीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त तीन मेडिकल टीम जो पुलिस, एसडीआरएफ, शिक्षक के साथ लैस हैं, उनसे वार्डवार माइकिंग करवाकर तेजी से परीक्षण का कार्य कराया जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोरोना का कोई भी लक्ष्ण दिखने पर यदि कोई छिपाते हैं या बाहर से आये व्यक्ति की जानकारी को छिपाते हैं तो ऐसे परविारों व उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
डीएम राजेश मीणा ने आयुक्त को बताया कि सदर में अब तक 24 हजार घरों में से लगभग 20 हजार घरों का सर्वेक्षण कर लिया गया है, जबकि जमालपुर में स्क्रीनिंग का काम तेजी से हो रहा है। जिसे 4-5 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दोनों जगह पर्याप्त संख्या में टीम प्रतिनियुक्त है।
निर्देश दिया गया कि उप विकास आयुक्त को इसके लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में चिन्हित करें, जो प्रतिदिन निरीक्षण एवं निगरानी कर दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे। जिले में सक्रिय क्वारंटाईन सेंटर में भी 172 संक्रमित सम्पर्क आवासित हैं। क्वारंटाईन सेंटर पर शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी शौचालय एवं चापाकल की व्यवस्था भी रखें। बैठक में डीआईजी मनु महराज, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, आयुक्त के सचिव जैनेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ पुरूषोत्तम कुमार, प्रमंडलीय उप जन सम्पर्क निदेशक दिनेष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।