60 पॉजिटिव मरीज से हड़कंप
कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार ने भले ही गाइडलाइन जारी कर दी हो,
कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार ने भले ही गाइडलाइन जारी कर दी हो, किंतु वर्तमान समय में बरती जा रही लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण काफी तेज रफ्तार में फैल रहा है। पाबंदी के बाद भी कोई यज्ञ करवा रहे हैं तो कोई भागवत कथा करवा कर लोगों की भीड़ जुटा रहे हैं। 24 घंटे के भीतर ही अब पाये जाने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी तिगुनी हो गयी।
सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि गुरुवार को जिले भर में कुल 60 नये पॉजिटिव केस पाये गये। जिनमें से 20 महिलाएं तथा 40 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से मुंगेर शहर के 25, जमालपुर में 24, धरहरा व असरगंज में 4-4 तथा सदर ब्लॉक, हवेली खड़गपुर व तारापुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज पाये गये। बताया गया कि पाये गये पॉजिटिव मरीजों में से 45 लोगों का रिपोर्ट एंटीजेन, 12 लोगों का रिपोर्ट आरटीपीसीआर से तथा 3 लोगों का रिपोर्ट ट्रूनेट जांच से प्राप्त हुआ था। इस तरह से जिले में अब तक पाये गये पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4145 हो चुकी है। शहर के माधोपुर स्थित समर्पण हॉस्पीटल के प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन आरंभ कर दिया था। जिसमें हॉस्पीटल के सभी स्टाफ शामिल हुए। समर्पण हॉस्पीटल में वहां के संचालक को भागवत कथा का आयोजन करवाना काफी भारी पड़ गया। वहां के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के अलावा हॉस्पीटल के अन्य 9 स्टाफ का भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जबकि संबंधित पॉजिटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट में आये लोगों की सूची बनाकर उनकी भी जांच की जा रही है। जिसमें अभी और पॉजिटिव केस बढ़ने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।