मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, संचालक सहित पांच गिरफ्तार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, संचालक सहित पांच गिरफ्तार
ने का उपकरण बरामद कमरे में छह फीट गड्ढा कर किया जा रहा था अवैध हथियार का निर्माण असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के रहमतपुर बासा स्थित माली
असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के रहमतपुर बासा स्थित माली टोला के एक घर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री संचालक रहमतपुर बासा निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चार अर्द्ध निर्मित पिस्टल, तीन कारतूस और अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है। डीएसपी सिंध्ु शेखर सिंह ने बताया कि रहमतपुर बासा निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू के नए मकान के एक कमरे में 6 फीट गड्ढा खोदकर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था। गुप्त सूचना पर एसटीएफ और असरगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। असरगंज रहमतपुर बासा निवासी छोटू ही मुख्य संचालनकर्ता है। पुलिस सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी मो. आजाद आलम, आफताब आलम, परवेज और तनवेज आलम को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद कई और जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को कुछ और रिकवरी की उम्मीद है।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।