बोल बम के नारों से स्टेशन गुंजायमान
श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। जमालपुर पहुंचने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में कांवरियों की ठसाठस भीड़ चल रही...
श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। जमालपुर पहुंचने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में कांवरियों की ठसाठस भीड़ चल रही है।
मंगलवार को रांची से भागलपुर आ रही टे्रन नंबर 08611 रांची भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को रेल प्रशासन ने जमालपुर स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे बाद प्रवेश करने की अनुमति दी। जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो और तीन की ट्रैक जाम रहने के कारण कांवरियों को परेशानी हुई। प्लेटफार्म संख्या एक पर अप विक्रमशिला, प्लेटफार्म संख्या दो पर मालदा जमालपुर इंटरसिटी और प्लेटफार्म संख्या तीन पर जमालपुर रामपुर हाट पैसेंजर लगी थी। जबकि रांची भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दशरथपुर स्टेशन पर करीब 11.30 बजे तक पहुंच गयी थी। लेकिन इस टे्रन को 12.45 बजे उस समय प्रवेश करने की अनुमति मिली। बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन करीब पांच घंटे विलंब से हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।