Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSpecial Trains for Diwali and Chhath Passengers Face Delays

जमालपुर से गुजरती हैं कुल 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें, विलंब के कारण यात्रियों की फजीहत

जमालपुर में पूर्व रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 40 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। हालांकि, नियमित ट्रेनों में भीड़ बनी हुई है और कई स्पेशल ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 29 Oct 2024 12:14 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने दीपावली व छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित को लेकर विभिन्न मंडलों में करीब 40 पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रखी है। मालदा मंडल के अधीन जमालपुर, भागलपुर और किऊल रास्ते करीब 14 स्पेशल ट्रेनें चल रही है। बावजूद इसके नियमित ट्रेनों में यात्रियों की ठसाठस भीड़ चल रही है। वहीं स्पेशल ट्रेनों की घंटों विलंब से आने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। इसमें खासकर दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता से आने वाली लंबी दूरी की अधिकांशत: ट्रेनें 17-18 घंटे लेट चल रही है।

ये लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें

जमालपुर से गुजरने वाली स्पेलश ट्रेनों में ट्रेन नंबर 03417/18 मालदा उधना मालदा आगामी 24 और 36 नवंबर तक, 03435/36 मालदा आनंदविहार मालदा आगामी 25 और 26 नवंबर तक, 03425/26 मालदा पूणे मालदा आगामी 29 और 30 नवंबर तक, 03423/24 भागलपुर हावड़ा भागलपुर आगामी 25 और 27 नवंबर तक, 03483/84 भागलपुर नई दिल्ली भागलपुर आगामी 27 और 30 नवंबर तक, 03413/14 मालदा न्यूदिल्ली मालदा आगामी 28 और 30 नवंबर तक, 09027/28 मालदा मुम्बई बांद्रा मालदा आगामी 27 और 30 नवंबर तक चल रही है।

ये ट्रेनें रही विलंबित, परेशानी

ट्रेन नंबर 03484 भागलपुर स्पशेल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 18 घंटें विलंब चली। वहीं ट्रेन नंबर 03483 न्यूदिल्ली भागलपुर स्पेशल ट्रेन भी 16 घंटे, ट्रेन नंबर 14004 न्यूदिल्ली मालदा 2 घंटे, ट्रेन नंबर 03282 राजगीर भागलपुर पूजा स्पेशला 4 घंटे विलंब से चली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें