Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSpecial Camp Organized in Bariyarpur for Rural Welfare and Problem Resolution

समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास योजना का लाभ

बरियारपुर फोटो-1, हरिणमार पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को आयोजित प्रशासन की ओर विशेष शिविर में भाग लेते सिविल एसडीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 13 Sep 2024 12:21 AM
share Share

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को प्रशासन की ओर विशेष शिविर आयोजित की गई। सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया गया। शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहंुचे, इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित की गई है। शिविर में समस्या को लेकर आए आवेदनों का समाधान किया जाएगा।

शिविर में लोगों राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, शौचालय अनुदान राशि एवं जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर आवेदन दिया। शिविर के दौरान कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गये थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई। लोगों के बीपी एवं शुगर जांच भी किया गया। बाल विकास परियोजना के तहत पोषण परामर्श केंद्र के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बीडीओ श्वेता कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक सारिका सिंह, कार्यपालक सहायक विजेता सिंह, सीडीपीओ, बीपीआरओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें