Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSome Dabong prisoners are running dadagiri in jail

जेल में दादागिरी चला रहे हैं कुछ दबंग कैदी

मंडल कारा मुंगेर में अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कमजोर बंदियों से दबंग बंदी जहां रुपये वसूल कर रहे हैं वहीं जेल में बंद बंदियों को केस में मेल-मिलाप कराने के नाम पर भी रुपये मांगे जा रहे...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरFri, 19 Jan 2018 12:26 AM
share Share
Follow Us on

मंडल कारा मुंगेर में अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कमजोर बंदियों से दबंग बंदी जहां रुपये वसूल कर रहे हैं वहीं जेल में बंद बंदियों को केस में मेल-मिलाप कराने के नाम पर भी रुपये मांगे जा रहे हैं।

हालांकि अबतक एक भी कैदियों ने रुपये नहीं दिए हैं। रुपये नहीं दिए जाने के कारण ही जेल में दबंग बंदियों ने कई कमजोर बंदियों को पीटा है। यह खबर जेल से बाहर नहीं पहुंची है।

गुरुवार को जेल में दो कैदियों के बीच हुए विवाद का जड़ भी रुपये मांगा जाना है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो बीचा गांव निवासी धीरज शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार कारू, अनिकेत और डिप्पी को कुख्यात बदमाश गिरोह के सदस्यों ने 7 नंबर वार्ड में बुलाकर मेल-मिलाप कराने के नाम पर चारो से 80 हजार रुपये की मांग की।

रुपये देने से मना करने पर कारू की बदमाशों ने पिटाई कर दी। वहीं कारू की पिटाई करता देख जेल ड्यूटी में तैनात एक जवान ने जब मना किया तो जेल में बंद एक दबंग बंदी ने जवान को भी धमकी दे डाली। इसी समय पवन मंडल और शशि यादव के बीच विवाद हो गया और मारपीट भी शुरू हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें