Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSilver Crown Theft at Hanuman Temple Police Recover Stolen Goods

भागलपुर में मंदिर से चोरी में पुलिस ने की छापेमारी

14 फरवरी को भागलपुर के हनुमान मंदिर से चांदी की मुकुट चोरी हुई थी। पुलिस ने हवेली खड़गपुर के न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स पर छापेमारी कर चुराई गई मुकुट से बनी मठिया बरामद की। एक नाबालिग ने चोरी की थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में मंदिर से चोरी में पुलिस ने की छापेमारी

हवेली खड़गपुर। 14 फरवरी को भागलपुर के एक हनुमान मंदिर से चांदी की मुकुट की चोरी हुई थी। जिसको लेकर शनिवार की देर शाम हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में स्थानीय पुलिस के सहयोग से भागलपुर की कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी कर हनुमान मंदिर से चांदी की मुकुट को गलाकर बनाये गये मठिया को बरामद किया। भागलपुर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को भागलपुर के एक हनुमान मंदिर से एक नाबालिग ने मंदिर से चांदी की मुकुट की चोरी की थी। चोरी की मुकुट को उसने हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार के काली मंदिर के समीप न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में बेचा था। भागलपुर के मंदिर से चोरी की गई 30 ग्राम की चांदी की मुकुट को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान भागलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने बूढ़ानाथ निवासी एक नाबालिग को पकड़ा था। नाबालिग ने पूछताछ में हवेली खड़गपुर के मुख्य बाजार स्थित न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में चांदी का मुकुट बेचने की बात कुबूल किया। नाबालिग की निशानदेही पर भागलपुर की कोतवाली थाना के एसआई सुभाष कुमार सुमन के नेतृत्व में हवेली खड़गपुर थाना के एसआई कुंदन कुमार, सुनील कुमार के साथ न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में छापेमारी की गई। जिसमें चांदी का मुकुट को गलाकर बनाया गया मठिया को पुलिस ने बरामद किया। मामले में पुलिस ने दुकानदार प्रियांशु उर्फ राजा को अपने साथ ले गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें