Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरShutter shut from outside and shoplifting from inside

बाहर से शटर बंद और अंदर से हो रही दुकानदारी

जमालपुर | एक संवाददाता शहर के बाजार में लॉकडाउन के दौरान लगी पाबंदी का कोई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 10 May 2021 03:52 AM
share Share

जमालपुर | एक संवाददाता

शहर के बाजार में लॉकडाउन के दौरान लगी पाबंदी का कोई असर दुकानदारों पर नहीं दिख रहा। सुबह सात बजे से शहर की अधिकांश गैर जरूरी सामानों की दुकान खुल जा रही है। स्थिति यह तब है जब इस समय पूरे शहर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। संक्रमण का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।

जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजनों को गाइड पालन करने का निर्देश जारी किया जा रहा है। बावजूद शहर के दुकानदारों पर इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा। दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर दुकानदारी करने में जुटे हैं। बाहर से शटर बंद व अंदर से करते हैं दुकानदारी: रविवार को भी सदर बाजार, बाटा चौक, नयागांव, मुंगरौड़ा आदि जगहों पर सुबह 9 बजे बिजली, कपड़े, सोने चांदी, मोबाइल आदि की दुकानें खुली हुई थी। हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने बाहर से शटर तो गिरा रखा था। परंतु शुभ लाभ के चक्कर में वे ग्राहको को अंदर बैठा दुकानदारी करने में लगे हुए थे। हैरत की बात तो यह थी कि ये दुकानदार मुंह पर मास्क तक लगाना जरूरी नहीं समझ रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें