पूर्व आईपीएस लांडे ने जमालपुर से शुरू किया रन फॉर सेल्फ अभियान
जनीति नहीं: शिवदीप लांडे जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में आईजी के पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मंगलवार को श

जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में आईजी के पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मंगलवार को शिवदीप लांडे फाउंडेशन की ओर से जमालपुर की धरती से रन फॉर सेल्फ अभियान की शुरुआत की। सुबह सेवेर शिवदीप लांडे की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सैकड़ों युवा जुबलीवेल चौक पर पहुंचे, तथा सुबह 7 बजे से मुंगेर पोलो मैदान के लिए दौड़ की शुरुआत की। रन फॉर सेल्फ मुहिम में लोग प्रत्येक चौक-चौरहों पर जुड़ते चले गए। तथा जमालपुर से सफियासराय के बीच ढाई किलोमीटर पर एक मिनट का ब्रेक लिया, इसके बाद संदलपुर मोड़, कोणार्क मोड़, भगत सिंह चौक पर भी एक एक मिनट का ब्रेक लेकर पोलो मैदान पहुंचे, जहां युवाओं को संबोधित कर समाज, बिहार और राष्ट्रहित में आगे आने को प्रेरित किया। जगह जगह पर शिवदीप लांडे का फूल मालाएं व बुके देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व शिवदीप लांडे ने अपनी पत्नी डीआर ममता और बेटी आराहा के साथ मुंगेर पहुंचकर माता सीता चरण मंदिर का दर्शन किया, तथा पूजा अर्चना कर मुहिम की सफलता के लिए कामना की। मौके पर शिवदीप लांडे ने कहा कि लौहनगरी जमालपुर और योगनगरी मुंगेर मेरी कर्मभूमि रही है। यहां करीब 18 साल पूर्व पुलिस सेवा देने का मौका मिला था। यही से प्रशिक्षित भी हुए। जमालपुर व मुंगेर के लोगों का प्यार, स्नेह और आदर मुझे पुन: खींच लाया है। मेरी कोई मंशा राजनीति नहीं है। सिर्फ युवाओं को सही राह दिखाना और समाज, राज्य व राष्ट्रहित में कार्य करना ही मेरा मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को बिहार के विभिन्न जिलों में चलाया जाएगा। ताकि बिहार का भविष्य उज्ज्वल हो सके। और यहां अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था जैसे वातावरण में तैयार हो सके। इधर, रन फॉर सेल्फ अभियान में युवाओं के साथ साथ खिलाड़ियों, बुजुर्गों व महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर जेआरएस प्राचार्य डॉ. देवराज सुमन, राकेश कुमार सिंह, पटेल सेवा संघ के सचिव लटोरी मंडल, लायंस क्लब के अध्यक्ष शिवलाल रजक, राकेश कुमार सिंह, शिक्षक सिंघम गुप्ता, अमित कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, समाजसेवी सुरेश मंडल, नीतीश कुमार, पिंकी पांडे, एथलीट कृष्णा कुमार, बल्लू कुमार, रंजीत प्रसाद, रमेश राव, स्वामी मुक्ति यंत्र, विकास, अंकित मंडल, कुणाल राज, रत्न घोष, चैंबर सचिव गिरधर शंघई, राजीव नायक, नप वार्ड पार्षद सुदेश मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।