बारिश एवं हवा चलने से धान की फसल को नुकसान
असरगंज प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा और हल्की बारिश से धान की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। कई गांवों में धान की फसल खेतों में गिर गई है। किसानों ने बताया कि हाइब्रिड बीजों के कारण फसल ज्यादा लंबी हो गई थी,...
असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के मकवा, धूरिया, पनसांई , बेरांय, माछीडीह, अमैया, बैजलपुर, संग्रामपुर सहित अन्य गांव के बैहियार में जगह-जगह धान की फसल खेत में गिर गया है। किसान प्रमोद सिंह, रघुवीर कुमार, कपिलदेव यादव, केदार सिंह, वीरेंद्र कुमार सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि कतरनी ,पायोनियर 27 पी 31, श्रीराम सहित हाइब्रिड सीड्स के ज्यादा लंबा हुए धान की फसल तेज हवा एवं बारिश के कारण खेत में गिर गया है। इससे धान की फसल खखड़ी में तब्दील हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।