Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSevere Fog Disrupts Train Services in Jamalpur Passengers Face Delays

घने कोहरे का कहर है जारी: गया जमालपुर और जमालपुर सहरसा रही कैंसिल घने कोहरे का कहर है जारी: गया जमालपुर और जमालपुर सहरसा रही कैंसिल

जमालपुर में बुधवार को मौसम अचानक बदल गया, जिससे सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की रेलखंडों पर कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। कई ट्रेनें आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 16 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और सुबह से शात तक सर्द हवाओं के थपेड़ों व कोहरा की मार से जनजीवन अस्त-व्यवस्त रहा। वहीं दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई की रेलखंडों पर घने कोहरे का कहर से ट्रेनों का परिचालन भी बुरा असर पड़ा है। रेल प्रशासन ने गया जमालपुर और जमालपुर सहरसा ट्रेनों का परिचालन नहीं किया है। जबकि ब्रह्मपुत्र मेल और हमसफर सहित लंबी दूरी की ट्रेनें भी आठ-नौ घंटें विलंब से पहुंचने पर यात्री हकलान दिखे। ट्रेनों के इंतजार में यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म पर भटक रहे।

ये ट्रेनें रही घंटों लेट, यात्री की फजीहत

घने कोहरे से रेलवे ने निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। यही कारण है कि समय पर ट्रेनों का परिचालन कराने और ट्रेनों की गति बढ़ाने में रेल प्रशासन लगातार फेल हो रही है। बुधवार को ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित से 9 घंटें विलंब से जमालपुर आयी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 12350 न्यूदिल्ली गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस 8 घंटे, ट्रेन नंबर 13333 दुमका पटना इंटरसिटी 2 घंटे, ट्रेन नंबर 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 6 घंटे सहित अन्य ट्रेनें घंटा दो घंटें विलंब से जमालपुर आयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें