Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSevere Fog Disrupts Train Services in Delhi Kolkata and Mumbai

मुंगेर : घने कोहरे के कारण जमालपुर-सहरसा ट्रेन रही कैंसिल

जमालपुर में घने कोहरे के कारण दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई रेलवे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। शनिवार को गया-जमालपुर और जमालपुर-सहरसा ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ। यात्रियों को 10 से 12 घंटे विलंब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 12 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई की रेलखंडों पर घने कोहरे का कहर जारी है। शनिवार को रेल प्रशासन ने गया- जमालपुर और जमालपुर- सहरसा ट्रेनों का परिचालन नहीं किया गया। वहीं लंबी दूरी की दस से बारह घंटें विलंब से जमालपुर पहुंचने पर यात्री परेशान हो रहे हैं। ट्रेन का टाइम टेबल ऑनलाइन भी सही से नहीं दिखा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी ज्यादा हो रही है। घंटा दो घंटे की ऑनलाइन सूचना पर यात्री जमालपुर स्टेशन पहुंच जा रहे हैं। लेकिन जब पूछताछ केंद्र पर इसकी सही जानकारी ली जाती है, तो पता चलता है कि पांच से दस घंटें विंलब है। ऐसे में यात्री घर भी लौट नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति खासकर दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता की रेलखंडों से आने और जाने वाली ट्रेनों के साथ हो रही है। इन रेलखंडों की पटरियां पर कोहरे की उजली चादर से ढकी रहने से ट्रेनें रेंग-रेंग कर चल रही है। ये ट्रेनें रही 10 से 12 घंटे लेट: घने कोहरे से रेलवे ने निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। समय पर ट्रेनों का परिचालन कराने और ट्रेनों की गति बढ़ाने का रेलवे दावा करती है। जबकि जमीनी हकीकत ये है कि ट्रेनें जमालपुर दस से बारह घंटें विलंब से पहुंच रही है। शनिवार को ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से करीब 12 घंटे विलंब से आयी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 15644 फरक्का एक्सप्रेस 12 घंटे, ट्रेन नंबर 22405 गरीबरथ एक्सप्रेस 4 घंटे, ट्रेन नंबर 22406 गरीबरथ 6 घंटे, ट्रेन नंबर 15647 मुम्बई एलटीटी गोवाहाटी एक्सप्रेस 5 घंटे, ट्रेन नंबर 05611 कामाख्या टुंडला स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 53441 देवघर जमालपुर 2 घंटे, ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर 4 घंटे, ट्रेन नंबर 73416 मानसी जमालपुर 2 घंटे सहित अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से आयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें