Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSevere Flooding in Bariyarpur Villages Submerged as Ganga River Rises

बाढ़ की स्थिति भयावह, रतनपुर व एकाशी गांव की सड़क पर बह रहा पानी

बरियारपुर प्रखंड में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। रतनपुर, एकाशी और दीवानी टोला जैसे गांवों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:22 PM
share Share

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह होने लगी है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से रतनपुर, एकाशी, काला टोला, दीवानी टोला आदि गांवों की सड़क पर पानी आ गया है। इन गांवों के ग्रामीण सड़क पर से गंगा का पानी बहने लगा है। ऋषिकंुड हॉल्ट के समीप भी ग्रामीण सड़क की पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा है। बरियारपुर प्रखंड के बरैल बासा, सोतीपुर, पड़िया, नज़ीरा, लालजी टोला, बंगाली टोला, फुलकिया, दीवानी टोला, अस्पताल टोला, एकाशी, काला टोला, सहित दर्जनों गांवों में गंगा का पानी फैल गया हैं। घोरघट तथा रघुनाथपुर का पिछला भाग भी पानी से भर गया है। प्रभावित क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।

-----------

पानी रिसने पर बांध पर बालू भरा बोरा बिछाने का शुरू हुआ काम

करीब एक महीने से रखा हुआ था 500 बालू भरा बोरा

बरियारपुर, निज संवाददाता। करीब एक महीने पहले बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे लोहापुल बांध पर बिछाने के लिए 500 से अधिक बालू भरा बोरा रखा गया था। लेकिन बिछाया नहीं गया था। गुरुवार की सुबह लोहापुल बांध के समीप से पानी रिसने लगा तो इसकी सूचना विधायक प्रणव कुमार, एसडीओ शैलेन्द्र कुमार तथा जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता को दी गई। इसके बाद प्रशासन हड़कत आया। आपदा विभाग की टीम मजदूरों को लेकर पहंुची तथा बांध पर बालू भरा बोरा बिछाने का काम शुरू यिा गया।

ग्रामीण शीला।देवी, आरती देवी, वकील यादव, नंदलाल यादव, अनिल यादव आदि ने कहा को लोहापुल बांध पर बालू भरा बोरा एक महीने से रखा था। लेकिन समय पर बालू भरा बोरा नहीं बिछाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बांध मजबूत होने से कई गांव के लोगों को बाढ़ से निजात मिल जायेगा। ग्रामीणों ने बांध की मरम्मत के साथ ऊंचा करने की भी मांग की है।

----------

चौरगांव,अमैया व ढ़ोल पहाड़ी गांव का खेत व घर बाढ़ के पानी में डूबा

सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग असरगंज, निज संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड के चौरगांव, अमैया एवं ढ़ोल पहाड़ी गांव के समीप स्थित खेत एवं घरों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। चौरगांव के वार्ड नंबर एक उत्तरवारी टोला, ढ़ोल पहाड़ी एवं अमैया गांव के वार्ड नंबर 1 जवाहर टोला के लगभग दो दर्जन घरों में फिर से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। अमैया गांव एवं चौरगांव के बाढ़ से प्रभावित लोग मवेशी के साथ दुल्हर, ममई, सजुआ, बैजलपुर, संग्रामपुर, चाखंड गांव में अपने शरण ले रहे हैं। उत्तरवारी टोला के ग्रामीण फूलो देवी , लौंगी यादव ,शुक्ला यादव , देबू यादव, राजदेव यादव, विजय यादव,बाबूलाल यादव आदि ने बताया कि मवेशियों के लिए चारा का संकट उत्पन्न हो गया है। डेढ़ महीने से धान की फसल पूरी तरह डूब जाने से फसल बर्बाद हो गई है। उत्तरबारी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पठन-पाठन का कार्य बंद हो गया है।

----------------------------------------------------------

जल स्तर बढ़ने को लेकर एसडीएम, सीओ, बीडीओ ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता।

गंगा के जलस्तर में एक बार फिर अचानक वृद्धि को लेकर प्रखंड के चार पंचायत के ग्रामीण और किसान परेशान हो गए है। अचानक जल स्तर में बढ़ोत्तरी से प्रखंड की कृष्णा नगर, सठबिग्घी, अग्रहण, मंझगाय, भदौरा गांव का गुरुवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार रौशन, अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह एवं बीडीओ प्रियंका कुमारी ने जायजा लिया। इस दौरान बढ़ रहे जलस्तर से घिरे प्रभावित गांव के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने पदाधिकारी को बताया कि गांव का हिस्सा जलमग्न हो गया है। धान की फसल पूरी तरह डूब गए है। धान को लेकर बची आस भी अब खत्म हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी आ रही है। सबसे ज्यादा मुश्किल शुद्ध पेयजल को लेकर बनी हुई है। वहीं मवेशी पालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने चारा की समस्या संकट बन गया है। जलस्तर में हो रहे इजाफे से हो रही परेशानी की जानकारी के बारे में भी ग्रामीणों ने पदाधिकारी को अवगत कराया। अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए बताया कि फिलहाल ऐसे प्रभावित गांव में पेयजल का टेंकर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें