Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSeven Candidates Withdraw from PACS Elections in Munger District

सदर मुंगेर प्रखंड के 5 विभिन्न पैक्सों के चुनाव से 7 लोगों ने नामांकन लिया वापस

फोटो: मुंगेर-6, सदर मुंगेर प्रखंड के पांच पैक्सों के लिए होने वाले चुनाव से नामांकन वापस लेने वाले सभी अभ्यर्थी एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 22 Nov 2024 10:58 PM
share Share

मुंगेर, एक संवाददाता। सदर मुंगेर प्रखंड के मय, मिर्जापुर बरदह, महुली, एवं जानकी नगर पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन करने वाले सात उम्मीदवारों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आर राघव ने बताया कि, मय पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वाले एक अभ्यर्थी गजेंद्र यादव तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति वर्ग से नामांकन करने वाले एक अभ्यर्थी चंद्रशेखर पासवान ने अपना नामांकन वापस ले लिया।। इसी तरह से मिर्जापुर बरदह पैक्स के अध्यक्ष पद के एक अभ्यर्थी मो. मुजतबा, तथा जानकी नगर पैक्स के अध्यक्ष पद की एक अभ्यर्थी श्वेता सागर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं, महुली पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए सामान्य वर्ग से नामांकन करने वाले दो अभ्यर्थी, अवधेश कुमार सिंह एवं सविता देवी ने तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए सामान्य वर्ग से नामांकन करने वाले एक अभ्यर्थी योगेंद्र सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में प्रखंड अंतर्गत 5 पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 49 रह गई है। इसमें से अध्यक्ष पद के लिए 11 तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें