Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSerious Collision Between Two Bikes in Dharhara Injures Five People

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच जख्मी, दो गंभीर, रेफर

धरहरा के जसीडीह मुरकट्टा स्थान पर गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने तुरंत जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दो की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 10 Jan 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच जख्मी, दो गंभीर, रेफर

धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के जसीडीह मुरकट्टा स्थान के पास गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जख्मी हुए लोगों में दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया। जख्मी लोगों में तीन अभयपुर पीरी बाजार थानाक्षेत्र के चौकरा भगतपुर निवासी राजेंद्र पासवान का 32 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार, मनियारचक निवासी मनोज सदा की पुत्री निशा कुमारी तथा प्रकाश सदा की पुत्री आरती कुमारी तथा धरहरा थानाक्षेत्र के मानगढ़ निवासी सोमेन्द्र कुमार का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार तथा सच्चिदानन्द सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शामिल है। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन लोग टोनी पासवान,निशा तथा आरती बसौनी से धरहरा की ओर आ रहे थे। वही दूसरे बाइक से मनीष एवं प्रियांशु धरहरा से बसौनी की ओर जा रहे थे। मुरकट्टा स्थान बड़ी पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें