Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSanitizing done in various localities of city council

नगर परिषद के विभिन्न मोहल्ले में किया गया सेनिटाइजिंग

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर परिषद की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 May 2021 04:13 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर परिषद की ओर से विभिन्न वार्ड के गली, मोहल्ले को सेनिटाइज किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के द्वारा नगर परिषद के कर्मियों को दिए गए निर्देश के तहत नियमित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों से लगे मोहल्ले और घरों की सैनिटाइजिंग की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने नगर परिषद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष रुप से ख्याल रखा जा रहा है। लोग भी साफ सफाई का ध्यान रखें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे। बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। साथ ही साबुन से हाथों को अच्छी तरह साफ करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि सेनिटाइजिंग के साथ हमारी अपील है कि सभी लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें