Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSangrampur to Develop Katariya Panchayat as Industrial Hub with 1000 Acres of Land

कटियारी पंचायत को औद्योगिक हब के रूप में किया जाएगा विकसित

संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसकी पहचान शुरू कर दी गई है। विधायक राजीव कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 3 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on

संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत कटियारी पंचायत को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके लिए एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत है। जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार को विधायक राजीव कुमार सिंह ने एसडीओ राकेश रंजन, बीडीओ अनिश रंजन एवं डीसीएलआर दीपक कुमार के साथ कटियारी पंचायत की डंगरा गांव पहंुचे। विधायक ने औद्योगिक हब के लिए चिन्हित किए जाने वाले जमीन एवं आसपास के जमीन का नक्शा देखा। विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर प्रखंड के डंगरा को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाना है। ददरी मौजा अंतर्गत करीब एक हजार एकड़ भूखंड का रकवा चिन्हित कर नजरी नक्शा के साथ प्रस्ताव एसडीओ के द्वारा उद्योग विभाग को भेजा जायेगा। सीओ उपयुक्त जमीन के लिए प्रयास कर रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र को औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए सुविधा रहेगी। पार्क में उद्योगों के लिए भूमि, पानी, बिजली, सड़क और संचार की सुविधा के साथ सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। औद्योगिक क्षेत्र से क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

-----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें