प्रसूती और नेत्र विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ करने की तलाशी संभावना
डीएनबी कोर्स के स्टेट एडवाइजर ने इंटरनल असेस्मेन्ट के बाद सदर अस्पताल को बताया आवेदन के अनुकूल नेशनल बोर्ड आफ नई दिल्ली के आदेश का इंतजार इसके बाद डीए
मुंगेर, निज संवाददाता । नेशनल बोर्ड आफ नई दिल्ली द्वारा सदर अस्पताल मुंगेर में जेनरल मेडिसीन विभाग में डीएनबी कोर्स संचालित करने की अनुमति पूर्व में ही दे दी है। नेशनल बोर्ड आफ नई दिल्ली के आदेश के पश्चात आगामी वर्ष में जेनरल मेडिसीन विभाग में डीएनबी कोर्स के लिए सदर अस्पताल में नामांकन भी आरंभ हो जाएगा। बुधवार को डीएनबी कोर्स के स्टेट एडवाइजर प्रभाकर सिन्हा तीन सदस्यीय टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। टीम ने अस्पताल उपाधीक्षक और प्रबंधक के साथ विजिट कर सदर अस्पताल में अन्य विषयों में डीएनबी कोर्स आरंभ करने की संभावनाओं की तलाश करते हुए इंटरनल असेस्मेन्ट किया। पिडियाट्रिक में डीएनबी कोर्स का प्रस्ताव रद्द: इंटरनल असेस्मेन्ट के पश्चात प्रभाकर सिन्हा ने नेत्र और प्रसूति (गायनी) में डीएनबी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिये सदर अस्पताल को अनुकूल पाया। डा. प्रभाकर ने बताया कि पूर्व में सदर अस्पताल में पिडियाट्रिक (शिशु रोग) में डीएनबी कोर्स प्रस्तावित था। परंतु पिडियाट्रिक में एमडी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं रहने के कारण पिडियाट्रिक में डीएनबी कोर्स का प्रस्ताव रद्द हो गया। नेत्र और प्रसूति विभाग में सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं, इन दोनों विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ करने के लिए सदर अस्पताल आवेदन कर सकता है। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि जिन जिन विभाग में पीजी विशेषज्ञ डाक्टर हैं, वहां डीएनबी कोर्स आरंभ करने के लिए टीम को विजिट कराया गया। टीम द्वारा नेत्र और प्रसूति विभाग को डीएनबी कोर्स आरंभ करने के लिए एप्लीकेबल बताया गया है। नेशनल बोर्ड आफ नई दिल्ली से एप्रूवल के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा जल्द ही कागजी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। एप्रूवल मिल जाने के बाद नेत्र में 02 और गायनी में 4 छात्र प्रति वर्ष डीएनबी कोर्स के लिए नामांकन करा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।