आरटीपीएस काउंटर रहे बंद, छात्र परेशान
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई मुंगेर के सदस्यों ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर...
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई मुंगेर के सदस्यों ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया।
हड़ताल पर जाने से जिले के सभी आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से आय, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपनी मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने शहीद स्मारक के पास धरना दिया।
आरटीपीएस के अलावा स्वास्थ्य एवं सहकारिता, लोहिया स्वच्छता मिशन समेत विभिन्न विभागों का काम अवरुद्ध हो गया है। धरना पर बैठे हड़ताली कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं जिला सचिव नितेश कुमार ने कहा कि हमलोगों की सेवा नियमित होना चाहिये। साथ ही नियमितिकरण होने तक 60 वर्ष उम्र तक विस्तारीकरण की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए मानदेय का निर्धारण सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार करे। जिला सचिव नितेश कुमार ने कहा कि छटनीग्रस्त कार्यपालक सहायक का पुनर्नियोजन के साथ-साथ सेवा शर्तें नियमावली एवं हड़ताल के दरम्यान किये गए मुकदमों की वापसी पर सरकार के नाकारात्मक रूख के कारण हड़ताल जैसे आंदोलन में जाने के लिये सरकार ने बाध्य किया है।
कार्यपालक सहायकों के पांच सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश, अध्यक्ष बीडी राम ने जायज ठहराते हुए हड़तालियों को अपना समर्थन दिया। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के बिहार राज्य अनुबंध मानदेय सेवा कर्मी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष आमीर हसन ने भी अपना समर्थन दिया है। धरना में मनीष कुमार, धीरज कुमार, रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, कुमार करुणा निधि, विक्रम कुमार, सुधा कुमारी, अनिल कुमार, हरेन्द्र कुमार मिश्रा, मोतिउल्लाह रहमानी, उदय कुमार, विजय कुमार, कंचन विश्वकर्मा, नायक, सुरेन्द्र कुमार, राज कुमारी, सोनी कुमारी समेत काफी संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
तारापुर से ए.प्र. के अनुसार कार्यपालक सहायक के हड़ताल पर जाने से आरटीपीएस का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। इससे आवासीय, आय प्रमाणपत्र बनाने वालों को वापस लौट जाना पड़ा। संग्रामपुर। ए.सं. के अनुसार समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर आरटीपीएस कर्मी सोमवार को काम से अलग रहे। इससे आरटीपीएस काउंटर बंद रहा। आरटीपीएस कर्मी नीतीश कुमार, अरविंद कुमार, अनुज कुमार, सोनू कुमार आदि ने बताया कि जबतक हमलोगों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिलेगा तबतक हमलोगों का हड़ताल जारी रहेगा। आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से जाति,आवासीय, आय बनाने आए छात्रों को वापस लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।