मुंगेर में आरएसएस द्वारा साहित्य का किया गया विक्रय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुंगेर जिले में तीन स्थानों पर साहित्य विक्रय केंद्र स्थापित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साहित्य...

मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से रविवार को मुंगेर जिले के तीन स्थानों- मुंगेर में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक पर, जमालपुर में स्थित जुबली वेल पर और तारापुर में साहित्य विक्रय केंद्र स्थापित कर साहित्य की बिक्री की गई। यह कार्यक्रम संघ की प्रांतीय योजना के तहत आयोजित किया गया। जमालपुर में जुबली बेल के पास नारायण गेस्ट हाउस के सामने लगाए गए साहित्य विक्रय केंद्र में महापुरुषों की जीवनी, संघ साहित्य, धार्मिक और राष्ट्रवादी पुस्तकों के साथ जागरण पत्रिका उपलब्ध कराई गई। जिला प्रचार प्रमुख बसंत राणा ने बताया कि, इन साहित्यों के अध्ययन से लोगों में राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यबोध और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम में जमालपुर नगर से सुमंत, विक्की आनंद, विनय चौरसिया, राजीव सिंह, भट्टू तांती, कुंदन कुमार, बिक्रम कुमार, रितेश, मुंगेर नगर से नीरज कुमार, अभय पाल, जिला प्रचारक अमरजीत कुमार और तारापुर से बच्चन कुमार ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।