एएनएम के बंद घर से नगद सहित तीन के जेवरात की चोरी
धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में एक एएनएम के बंद घर से चोरों ने नगद और तीन जेवरात चुरा लिए। गृहस्वामिनी संगीता कुमारी मुंगेर में एएनएम हैं। घर लौटने पर पति को ताला टूटा मिला और सामान बिखरा था।...
धरहरा,एक संवाददाता। मंगलवार की रात धरहरा थानाक्षेत्र के महरना गांव में चोरों ने एक एएनएम के बंद घर से नगद सहित तीन के जेवरात की चोरी कर ली। गृहस्वामिनी संगीता कुमारी मुंगेर में लल्लू पोखर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम है। वह पति कुमोद कुमार के साथ मुंगेर में रहती है। बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे कुमोद कुमार को उनके चचेरे भाई ने फोन पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटे होने की जानकारी दी। घर आने पर कमरे का सामान बिखरा पडा था। गोदरेज तोड़कर चोरों ने सोने और चांदी की जेवरात के साथ पलंग के बॉक्स में रखे 41 हजार रुपए की चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। परिजन ने पुलिस को बताया कि चोरों ने 41 हजार नगद के साथ ही सोने की मांगटीका, चेन, अंगूठी, कान की बाली, झुमका, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, कम्प्यूटर सेट, म्यूजिक साउंड बॉक्स सहित करीब तीन लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली है। पीड़िता ने इस संबंध मे धरहरा थाना को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।