Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRoad Construction Delayed in Jamalpur Locals Demand Action from Administration

सपाइयों ने नप प्रशासन को चार दिनों का अल्टीमेटम, सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग

जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में डीडी तुलसी रोड पर सड़क निर्माण कार्य एक माह से लटका हुआ है। इससे लोगों को धूल और चलने में परेशानी हो रही है। समाजवादी पार्टी ने प्रशासन को चार दिन का अल्टीमेटम दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
सपाइयों ने नप प्रशासन को चार दिनों का अल्टीमेटम, सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग

जमालपुर। निज प्रतिनिधि करीब एक माह से ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र के डीडी तुलसी रोड में सड़क निर्माण लटका है। सड़कों पर मोरंग व पत्थर गिरे रहने से जहां धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं वाहन चालकों व राहगीरों को भी चलना दुभर हो गया है। सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी, नगर इकाई के एक शिष्टमंडल ने नगर परिषद जमालपुर के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम से मिले, तथा सड़का निर्माण को लेकर प्रशासन चार दिनों का अल्टीमेटम दिया है। शिष्टमंडल की अगुवाई जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपना हिस्सा लेने में मस्त है और जनता लाल धुल से त्रस्त है। विकास की अवधारणा का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण कार्य बीते 26 मार्च को शुभांरभ किया गया था। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसमें विभागीय पदाधिकारी और संवेदकों की अकर्मण्यता एवं लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर चार दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो सपाई कार्यकर्ता सड़कों को जाम कर देंगे। मौके पर मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत, सचिव नकुल यादव, सचिव आशीष कुमार, राजकुमार यादव मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें