आमने-सामने की टक्कर में दो हाइवा क्षतिग्रस्त, जाम में तीन घंटे फंसी रही गाड़ियां
हेमजापुर में सोमवार सुबह मुंगेर-सूर्यगढ़ा मार्ग पर एनएच 80 पर दो हाइवा वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर जाम लग गया। लगभग तीन घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।...

हेमजापुर,संवाद सूत्र। मुंगेर-सूर्यगढ़ा मार्ग में एनएच 80 पर दुर्गापुर के पास सोमवार की सुबह दो हाइवा वाहनों के आमने-सामने की टक्कर हो गई। वाहनों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन के रहने से जाम लग गयी। एनएच 80 करीब तीन घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हेमजापुर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर पहले वन-वे के जरिए वाहनों का परिचालन शुरू कराया। इसके बाद क्रेन से क्षतिग्रत हाइवा को सड़क पर से हटवाया। जानकारी के अनुसार लखीसराय की ओर आ रहे बालू लदे हाइवा मुंगेर से आ रही एक हाइवा से टकरा गई। जिसके कारण दोनों हाइवा का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया।
इस संबंध में हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।