गुलाबी ठंड के बीच गर्मजल में स्नान का आनंद लेने ऋषिकुंड पहंुचने लगे सैलानी
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्राकूतिक सौंदर्य एवं गर्मजल के लिए प्रसिद्ध ऋषिकुंड में गुलाबी ठंड
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्राकूतिक सौंदर्य एवं गर्मजल के लिए प्रसिद्ध ऋषिकुंड में गुलाबी ठंड के बीच सैलानियों का आना शुरू हो गया है। वैसे तो सालों भर यहां लोग यहां आते हैं लेकिन ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में लोग गर्मजल में स्नान करने एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं। गुलबी ठंड के बीच लोगों का आना शुरू हो गया है।
ऋषिकुंड पिकनिक स्पॉट भी है। सैलानी औषधीय गुणों से भरपूर गर्म जल में भोजन बनाकर खाते हैं। साथ ही यहां के पानी में स्नान करने से कई बीमारी भी दूर हो जाते हैं। यहां का गर्म जल पीने से लोगों की पाचन शक्ति भी बढ़ जाती है।
धार्मिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है ऋषिकुंड:
ऋषिकुंड धार्मिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है। धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध ऋषिकंुड सरकारी स्तर पर अब भी उपेक्षित है।
विकास के लिए बना था डीपीआर: एक साल पहले जिला प्रशासन की ओर से ऋषिकुंड के विकास को लेकर 12 करोड़ से भी अधिक राशि का डीपीआर तैयार किया गया था। लेकिन एक साल बाद भी ऋषिकुंड में विकास के कार्य शुरू नहीं हुए हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों में निराशा का भाव है। इतना ही नहीं ऋषिकुंड के विकास के लिये नक्शा भी तैयार किया गया था। जमीन भी बूढ़ानाथ ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कर दिया गया है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
क्या कहते हैं सैलानी: ऋषिकुंड में प्राकृतिक सौंदर्यता का लुत्फ उठाने आए बेगूसराय के रामकुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत ही रमणीक स्थल है। अगर इसका विकास किया जाए तो यह राजगीर की तरह ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। वहीं भागलपुर के मनोज कुमार, बलिया के महेन्द्र सिंह, बबलू कुमार ने कहा कि ऋषिकुड के विकास को लेकर सरकार को संवेदनशील होना चाहिये। अगर ऋषिकुंड का विकास होगा तो मुंगेर जिले का भी विकास होगा।
बोले विधायक: ऋषिकुंड के विकास को लेकर मैंने राज्य के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की थी। आश्वासन दिया था कि ऋषिकुंड उनके संज्ञान में है, इसपर जल्द कार्यवाही शुरू की जायेगी।
-डॉ. अजय सिंह, विधायक जमालपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।