सफियासराय में हॉल्ट का जायजा लेते डीआरएम के साथ विधायक सफियासराय हॉल्ट को फिर से पुनजीर्वित करने डीआरएम ने लिया जायजा
मुंगेर के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने सफियासराय हॉल्ट को पुनजीर्वित करने के लिए जमीन की मापी कराई। विधायक प्रणव कुमार ने डीआरएम से यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग की, जिसमें...
मुंगेर, निज संवाददाता । मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता शुक्रवार को सफियासराय पहुंच कर सफियासराय हॉल्ट को पुनजीर्वित करने के लिए आस-पास के जमीन की मापी कराई। मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार भी साथ थे। सफियासराय हॉल्ट को पुनजीर्वित करने के लिए डीआरएम के आदेश पर वहां जमीन की मापी रेलवे के इंजीनियरिंग टीम द्वारा की गई। विधायक ने डीआरएम से सफियासराय हॉल्ट में पैसेंजर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने, जुबलीवेल चौक से जमालपुर स्टेशन तक जाने वाले रास्ता में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए सड़क को चौड़ा करने, जमालपुर और बरियारपुर में प्लेटफार्म बढ़ाने का सुझाव दिया। ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके अलावा बरियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित अंडर ब्रिज जो हमेशा कचरा जमा रहने के कारण बंद रहता है उसे चालू कराने का आग्रह किया ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। विधायक ने बताया कि सफियासराय में हॉल्ट बन जाने से आस पास के लोगों को फायदा हो सकेगा। विधायक ने बताया कि सफियासराय, बरियारपुर और जमालपुर की नागरिक समस्याओं को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर आग्रह किया गया था। जिसके आलोक में शुक्रवार को मालदा डीआरएम मुंगेर पहुंचे थे। मौके पर सफियासराय, नौलखा, भागीचक के काफी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता तथा रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।