शौचालय की टंकी में मिला रिटायर्ड फौजी का शव
मुंगेर के कासिम बाजार में 68 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी सुरेंद्र प्रसाद राय का शव उनके घर के शौचालय की टंकी से बरामद हुआ। उनके छोटे बेटे अमरजीत पर हत्या का आरोप है, जबकि पारिवारिक विवाद संपत्ति को लेकर...

मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत चूआबाग हनुमान मंदिर आईटीआई कॉलेज के समीप सेवानिवृत्त फौजी 68 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद राय का शव उनके घर स्थित शौचालय की टंकी से पुलिस ने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक का बड़ा पुत्र पंकज कुमार जो आर्मी जवान है, मंगलवार की अपराह्न थाना आकर बताया कि उसके छोटे भाई अमरजीत ने पिता की हत्या कर शव को छिपा दिया है। सूचना के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंच कर खोजबीन आरंभ की।
इस दरम्यान मृतक के घर स्थित शौचालय के टंकी से रिटायर्ड फौजी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया जाता है कि रिटायर्ड फौजी सुरेन्द्र प्रसाद राय और उसके छोटे पुत्र अमरजीत के बीच सम्पत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। कासिम बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी है। फिलहाल इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाप बेटा के बीच चल रहा था पारिवारिक विवाद मुंगेर। चुआबाग नया टोला निवासी रिटायर्ड सैनिक सुरेंद्र प्रसाद राय हत्या मामले में छोटे बेटे से कई वर्षों से पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद राय सेवानिवृति के बाद चुआबाग नया टोला में घर बना कर रहने लगे थे। बड़ा बेटा पंकज सहित तीन बेटा सैना है, जबकि छोटा बेटा अमरजीत उर्फ चंदन घर पर पिता के साथ रहता था। चंदन का रिश्तेदार की एक लड़की से अफेयर चल रहा था जिस कारण पिता पुत्र में विवाद होता था मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।