महुली पंचायत के आदर्शग्राम टीकारामपुर में कटावरोधी कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
मुंगेर में आदर्शग्राम टीकारापुर के ग्रामीणों ने कटावरोधी कार्य शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं, जबकि गंगा नदी के कटाव के कारण उनके...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कुतलूपुर तथा नौवागढ़ी के सीताकुंड डीह गांव में कटावरोधी कार्य शुरू होने के बाद से महुली पंचायत के आदर्शग्राम टीकारापुर के ग्रामीणों ने भी गांव को बचाने के लिये रिंग बांध या फिर कटावरोधी कार्य शुरू किये जाने को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को कटाव से बचाने के लिये अधिकारियों का आश्वासन काम नहीं आ रहा है। जिसके कारण यहां के सैकड़ो घर बाढ़ के समय गंगा नदी में समाहित हो सकता है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग कई बार कटाव के कारण विस्थापित हो चुके हैं और एक बार फिर से हमलोग कटाव की चपेट में हैं। अगर जल्द से जल्द आदर्श ग्राम टीकारमपुर में कटावरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया तो इस साल वर्षात के दिनों में सैकड़ो परिवार कटाव से विस्थापित हो सकते हैं।
---------
ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर कटावरोधी कार्य शुरू कराए जाने का किया अनुरोध:
मुखिया प्रतिनिधि विधान कुमार ने डीएम को लिखे आवेदन में कहा कि सदर प्रखंड अंतर्गत महुली पंचायत के आदर्शग्राम टीकारामपुर बस्ती में कटाव से स्थानीय परिवार पीडित है। हमलोगों के पूर्वज गंगा कटाव से हमेशा भटकते रहे हैं, यदि इस बार भी कटाव होता है तो हम सब ग्रामीण फिर से विस्थपित हो जाएंगे। इस क्षेत्र में लगभग 2500 घर व करीब 20 हजार की आबादी इस कटाव से प्रभावित है। अनेकों बार हमारे स्थानीय नेता, सांसद, विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा कटावरोधी कार्य के लिये आश्वासन दिया गया, लेकिन गंगा कटाव से बचाने का कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने टीकारामपुर को गंगा कटाव से बचाने का कार्य कराए जाने का अनुरोध किया।
---------
क्या कहते हैं ग्रामीण
गंगा कटाव के नाम पर आज तक सिर्फ राजनीतिक हुआ है लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई है। स्थानीय नेता, सांसद, विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी आश्वासन के नाम पर टीकारामपुर के साथ छल किया जा रहा है। डीएम पर भरोसा है कि हमारे गांव को कटाव से बचाने के लिए लिए कुछ अवश्य करेंगे।
विधान कुमार, मुखिया प्रतिनिधि महुली सह ग्रामीण टीकारामपुर।
-----
जिस प्रकार कुतलूपुर तथा सीताकुंड डीह गांव में कटावरोधी कार्य शुरू किया गया है, ठीक उसी प्रकार आदर्शग्राम टीकारामपुर में भी कटावरोधी कार्य शुरू किया जाए। जिससे कि इस गांव के सैकड़ो परिवारों को कटाव की मार बचाया जा सके। हमलोगों का परिवार कई बार कटाव की मार झेल चुके हैं, अगर इस बार कटाव को नहीं रोका गया गया तो फिर से विस्थापित होना होगा।
नवीन कुमार, ग्रामीण आदर्शग्राम टीकारमपुर।
-----
कटाव के नाम पर पिछले कई साल से हमलोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। लेकिन कटाव की समस्याओं को रोकने के लिये कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। कटावरोधी कार्य नहीं चलाया जाता है तो हमलोगों के समक्ष विस्थापित होने की समस्या उत्पन्न हो सकता है। इसे रोकने के लिये जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य शुरू करना होगा। अन्यथा फिर तो भगवान ही मालिक।
गौरव पासवान,ग्रामीण आदर्शग्राम टीकारमपुर।
-------
वर्तमान में नदी से गांव की दूरी महज 20 से 25 फीट पर अवस्थित है। अगर कटावरोधी कार्यों को अविलंब शुरू नहीं किया जाता है, तो गांव को भगवान ही बचा सकता है। पिछले साल तो हमलोग कटाव से किसी तरह बच निकले थे, मगर इस साल कटाव से बचना संभव नहीं लग रहा है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही सांसद व विधायक को ध्यान देना होगा।
रविन्द्र यादव,ग्रामीण आदर्शग्राम टीकारमपुर।
--------
क्या कहते हैं अधिकारी
आदर्शग्राम टीकारामपुर में साल 2019 में कटावरोधी कार्य किया गया था, जो अब भी दिख रहा है। कई जगहों पर जीओ बैग पर बालू जमा हुआ है। पिछले साल 10 से 15 मीटर में कटाव हुआ था। लेकिन फिर सामान्य हो गया अगर ग्रामीणों में कटाव की आशंका है तो मैं खुद जाकर कटाव जैसी स्थितियों को देखूंगा और जैसा होगा वैसा कार्य किया जायेगा।
आदित्य कुमार, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।