आरडी एंड डीजे कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग का प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम जारी
मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग ने बीएससी पार्ट-2 के प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। यह परीक्षा 21 से 23 नवंबर तक होगी। पहले दिन ऑनर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी,...
मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग ने सत्र- 2022-25 के बीएससी पार्ट-2 के प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम की सूचना कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक सह केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सूरज कोनार ने जारी किया है। यह परीक्षा 21 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, पहले दिन 21 नवंबर को पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित होगी और केवल ऑनर्स के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। वहीं 22 नवंबर को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक जूलॉजी के सब्सिडियरी के विद्यार्थियों की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 1:00 बजे से 4:00 बजे तक बॉटनी एवं मैथ के सब्सिडियरी के विद्यार्थीयों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। जबकि, 23 नवंबर को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 1:00 तक फिजिक्स के सब्सिडियरी के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।