महावीर मंदिरों में पूजा व ध्वजारोहण को लेकर भक्तों की रही भीड़
रामनवमी रविवार को असरगंज प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। महावीर मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही, और उन्होंने अपने घरों में भी पूजा की। क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल था और रामधुन का आयोजन...

असरगंज, निज संवाददाता। रामनवमी रविवार को प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। महावीर मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। मासूमगंज, रहमतपुर, विक्रमपुर, नारायणपुर, डाढ़ा सरौन, अमैया, बैजलपुर सहित प्रखंड के विभिन्न महावीर मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना एवं ध्वजा रोहण करने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महावीर मंदिरों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी ध्वजा रोहण कर भगवान श्री राम एवं बजरंगबली की पूजा की। रामनवमी को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा। कई जगह रामधुन का भी आयोजन किया गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।