प्रत्येक दिन जमालपुर टीटीई मुख्यालय की टीम 150 बेटिकट यात्रियों से वसूल रही जुर्माना
जमालपुर में रेलवे की टीम ने 10 दिनों में 1394 बेटिकट यात्रियों से करीब 10 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इस दौरान टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल की नई सीनियर डीसीएम अंजन के निर्देश पर जमालपुर मुख्यालय की टीम ने ट्रेनों व स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ व जुर्माना वसूलने में जुटा है। प्रत्येक दिन करीब डेढ़ सौ से अधिक बेटिकट यात्रियों से लाख रूपये जुर्माना के तौर पर वसूल जा रहा है। इससे जहां रेलवे राजस्व में वृद्धि हुई है, वहीं विंडों टिकट सेलिंग में भी दोगुनी इजाफा दर्ज की गयी है। गुरुवार को भी जमालपुर सीटीआई अमर कुमार के नेतृत्व में जमालपुर मुख्यालय टीटीई टीम ने जमालपुर, किऊल और भागलपुर रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। टिकट चेकिंग अभियान से जहां बेटिकट यात्रियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा है, वहीं चोर, उचक्के के भी होश उड़े रहे। इस बावत मालदा मंडल की महिला सीनियर डीसीएम अंजन ने बताया कि मालदा मंडल के सभी स्टेशनों व ट्रेनों में नित्यदिन टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। मालदा, फरक्का, साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर की टीम विभिन्न एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मालदा मंडल में जमालपुर मुख्यायल की टीम सबसे ज्यादा एक्टिव है। यहां नित्यदिन लाख रूपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की कि वे सफर के दौरान टिकट लेकर ही चलें। बिना टिकट का सफर कष्दायक हो सकती है। वहीं रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जमालपुर मुख्यालय की टीम में विशेषकर दिवाकर, अरूण, राम कुमार, निक्की, पंकज, मीणा, सुभम सहित अन्य शिामल थे।
10 दिनों का 1394 बेटिकट यात्रियों से वसूला करीब दस लाख रूपये जुर्माना, हड़कंप
जमालपुर टीटीई मुख्यालय टीम ने बीत दस दिनों में अबतक 1 हजार 394 बेटिकट यात्रियों से 9 लाख 96 हजार 185 रूपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया है। इसमें 14 अप्रैल को 122 बेटिकट यात्रियों की केस में कुल 87480 रााशि जुर्माना वसूला है। इसी तरह 15 अप्रैल को 115 केस में 85775 राशि, 16 अप्रैल को 150 केस में 112780 राशि, 17 अप्रैल को 146 केस में 91815 राशि, 18 अप्रैल को 105 केस में 71295 राशि, 19 अप्रैल को 146 केस में 101165 राशि, 20 अप्रैल को 119 केस में 88525 राशि, 21 अप्रैल को 164 को 115755 राशि, 22 अप्रैल को 164 केस में 120670 राशि, 23अप्रैल को 163 बेटिकट यात्रियों से 120925 राशि जुर्माना वसूला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।