डिविजनल कमेटी की बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने उठाए क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दे
आसनसोल में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउरकर की उपस्थिति में सांसदों की डिविजनल कमेटी की बैठक हुई। जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कई मुद्दे उठाए, जैसे जमालपुर रेल कारखाने का वर्कलोड बढ़ाना, नई...
मुंगेर, निज संवाददाता। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउरकर की मौजूदगी में मालदा और आसनसोल रेल मंडल के अधीन पड़ने वाले सभी लोकसभा सांसदों की डिविजनल कमेटी की बैठक मंगलवार को आसनसोल में हुई। बैठक में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रतिनिधि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने शिरकत करते हुए क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों को उठाया। जमालपुर रेल कारखाना वर्क लोड बढ़ाते हुए वंदे भारत के रखरखाव की जिम्मेदारी रेल कारखाना को दिए जाने, डीजल शेड जमालपुर का लोड 18 से बढ़ाकर 100 इलेक्ट्रिक लोको करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉपको इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप की तर्ज पर विकसित करने का प्रस्ताव रखा। बरियारपुर-मननपुर के बीच 2006 में स्वीकृत नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू करने, भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस को प्रतिदिन जमालपुर होकर परिचालित करने, विक्रमशिला एक्सप्रेस में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक नई ट्रेन चलाने, जमालपुर में 3 नए प्लेटफार्म बनाने, मुंगेर-बेगूसराय-खगड़िया रूट पर नई मेमू ट्रेन चलाने, मुजफ्फरपुर इंटरसिटी को मुंगेर होकर चलाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा गरीब रथ, फरक्का एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव धरहरा स्टेशन पर दिए जाने सहित कई मुद्दों को मजबूती के साथ रखा। साथ ही बताया कि भागलपुर-कटिहार वाया मुंगेर ट्रेन का परिचालन के अलावा अंग एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 3 दिन रेलवे शुरू कराए। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव भी सांसद प्रतिनिधि ने रखा। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउरकर को सांसद प्रतिनिधि ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।