Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरRailway Elections on December 4 Unions Demand End to Contractual Practices

कल-कारखानों में ठेकेदारी प्रथा अब नहीं होगी बर्दाश्त, चुनाव के बाद चरणबद्ध आंदोलन: महासचिव

जमालपुर में 4 दिसंबर को रेलवे मान्यता प्राप्त चुनाव होने जा रहे हैं। ईआरएमयू ने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग की है। सभा में उपस्थित नेताओं ने बताया कि रेलवे आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों का शोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 21 Nov 2024 12:28 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि कल-कारखानों में आगामी 4 दिसंबर से रेलवे मान्यता प्राप्त चुनाव होने हैं। चुनाव के पूर्व विभिन्न संगठन व यूनियनों पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को पूर्व रेलवे डीजल जमालपुर गेट के समक्ष ईआरएमयू, ओपन लाइन की ओर से एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी। सभा की अध्यक्षता ईआरएमयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री केडी यादव ने की, तथा संचालन अध्यक्ष बृज गोपाल व सचिव एसडी मंडल ने सामूहिक रूप से की। मुख्य अतिथि के रूप में ईआरएमयू के केंद्रीय महामंत्री अमित घोष ने कहा कि कल-कारखानों में चल रहे ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना होगा।

रेलवे आउटसोर्सिंग कर न सिर्फ कर्मचारियों की हकमारी कर रही है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादन से भी हाथ धोना पड़ रहा है। केंद्रीय नीति मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन मॉडनाइजेशन के विरोध में नहीं करती है, लेकिन इसके नाम पर सिर्फ स्टेशनों का तामझाम किया जा रहा है। कहा कि आज चुनाव का वक्त आया है तो सत्तापक्ष के नुमाइंदे टीम कर्मचारियों को गुमहार करने में तुले हैं। उन्होंने कहा कि देश में रेलवे की एकमात्र संगठन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन है। जो रेलवे द्वारा ड्यूटी घंटा 45 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे करने पर जोरदार आंदोलन किया।

केडी यादव ने कहा कि एक उद्योग में एक यूनियन होना चाहिए। मौके पर रंजन कुमार सिंह, रणवीर यादव, प्रमोद रंजन प्रसाद, सुबोध कुमार रंजन, अजय कुमार सिंह, नवल किशोर भारती, रजनीकांत सिंह, चंदन कुमार, सुजित कुमार, सुमन, नागेश्वर मरांडी, नीतू देवी, कुमकुम देवी, अंकिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। इधर, ईआरएमयू, कारखाना शाखा की ओर से कारखाना परिसर में जुलूस निकालकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है। मौके पर एआइआरएफ के कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रदीप बीट, ईआसरएमयू के शाखाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा, केंद्रीय पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, शिवव्रत गौतम, पंकज, नूतन देवी, मधु देवी, प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी, देवशंकर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें