Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRailway Chaos at Jamalpur Station Delays Cancellations and Security Measures After Panic

आज और कल भी नहीं चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, टिकट रिफंड जारी

पुर भागलपुर के यात्रियों को परेशानी महाकुंभ सहित नियमित ट्रेनों में भी यात्रियों की चल रही भारी भीड़, सुविधा व सुरक्षा बढ़ायी जमालपुर स्टेशन पर रेल व

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 20 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
आज और कल भी नहीं चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, टिकट रिफंड जारी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद चौथे दिन भी रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन स्टेशनों पर सतर्क रहे। पूर्व रेलवे मालदा मंडल की महत्पवूर्ण गाड़ी ट्रेन नम्बर 12367/68 अप/डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलीं, तथा आज और कल भी परिचालन नहीं किया जाएगा। जबकि दिल्ली से कामख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 15657 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल को डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने इस ट्रेन को आगामी 21 फरवरी तक कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और छपरा के रास्ते कामाख्या परिचालन किया है। इससे जमालपुर, भगालपुर और किऊल के यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वैसे यात्रियों को दूसरी ट्रेन पकड़कर डायवर्ट रूट से लौटना पड़ा है। इधर, चार दिनों के लिए कैंसिल की गयी विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री आनंदविहार, दिल्ली और महाकुंभ जाने के लिए दूसरी ट्रेनों का टिकट कटाने में जुटे हैं। वहीं कैंसिल ट्रेन की आरक्षित टिकट रिफंड कराने को लेकर भी जद्दोजहद शुरू कर दी है। बीते दो दिनों में अबतक 325 यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड कराया है।

बेटिक यात्रियों का प्लेटफार्म में इंट्री बंद से अनाधिकृत यात्रियों की भीड़ थमी

जमालपुर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि महाकुंभ के यात्रियों की भीड़ जारी है। महाकुंभ स्पेशल सहित लंबी दूरी की नियिमित टे्रनों के ठहराव में बढ़ाया गया है। वहीं रेल व सिविल पुलिस-पदाधिकारी की मौजूदगी में यात्रियों को सुरक्षित कोच तक पहुंचाने की कोशिश तीन दिनों से जारी है। उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है, वहीं इंट्री भी बंद कर दी गयी है। इससे अनाधिकृत यात्रियों की भीड़ थम गयी है। इधर, सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता, सीआईटी अमर कुमार की संयुक्त टीटीई टीम ने विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चला रखा है। इससे बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा है।

यात्रियों को कोच की सीट तक पहुंचाने में जुटी है रेल व सिविल की पुलिस-पदाधिकारी:

मुंगेर एसडीओ शैंलेंद्र कुमार सिंह रेल व सिविल एरिया की पुलिस-पदाधिकारियों के साथ नित्यदिन सामंजस स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। ताकि आगामी 26 फरवरी तक महाकुंभ के यात्रियों के बीच कोई परेशानी ट्रेन पकड़ने और उतरने में ना उठानी पड़े। इसके लिए चार थानोंे के एसएचओ सहित 50 जवानों की टुकड़ी जमालपुर स्टेशन पर गश्ती कर रही है। गश्ती में विशेषकर एसएस संजय कुमार, सीनियर डीएमई केके दास, एडीएमई प्रह्लाद कुमार, एसएसई आलोक, जेई निरंजन, जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन, बरियारपुर के दंडाधिकारी, मुरारी प्रसाद, जमालपुर के दंडाधिकारी संजीव कुमार, रेल थाना एसएचओ स्वराज कुमार, आरपीएफ के एसएचओ मुकेश सपट, आदर्श थाना के एसएचओ राजेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी के एसएचओ बीके सिंह, एसआई संजीत कुमार, एएसआई अनिल कुमार, सीआइटी अमर कुमार, सीएमआई संजीव गुप्ता, राजीव सहित अन्य शामिल है।

ये ट्रेनें चलीं घंटों विलंब परेशानी

बुधवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस के साथ ट्रेन नंबर 53616 गया जमालपुर, ट्रेन नंबर 05510 जमालपुर सहरसा कैंसिल रही। वहीं टे्रन नंबर 03430 झुसी मालदा कुंभ स्पेशल 18 घंटे, ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर 5 घंटे, ट्रेन नंबर 12336 मुम्बई एलटीटी भागलपुर 5 घंटे, ट्रेन नंबर 12350 न्यूदिल्ली गोड्डा 4 घंटे, ट्रेन नंबर 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी 1 घंटा, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे विलंब से चली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें