Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरRailway Apprentices Protest for Job Opportunities in Jamalpur

रेल कल-कारखानों अप्रेंटिस प्रशिक्षत युवाओं को दें प्रशासन मौका, फटेहाली होगी दूर: राष्ट्रीय अध्यक्ष

जमालपुर में ऑल इंडिया रेलवे एक्ट एसोसिएशन ने प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस को नौकरी देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि युवा अप्रेंटिस को मौके देने से बेरोजगारी दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 21 Nov 2024 12:11 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल कल-कारखानों प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस को मौका देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया रेलवे एक्ट एसोसिएशन जमालपुर की ओर से स्थानीय जमालपुर कारखाना गेट संख्या तीन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता ऑल इंडिया एक्ट रेलवे अप्रेंटिस अप्रेंटिस एसोसियेशन के जमालपुर शाखाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की। तथा संचालन अजय कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रैलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान थे। चंदन पासवान ने रिटायर रेलकर्मियों को कारखाने में पुन: रखने पर घोर निंदा की, तथा कहा कि युवा रेल अप्रेंटिस प्रशिक्षत हैं। तथा इन्हें रेलवे कल-कारखानों में मौका देना चिाहए। इससे न सिर्फ बेरोजगारी दूर होगी, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी गुप्तात्मक सुधार होगा। जमालपुर शाखा के मीडिया प्रभारी अजय चंद्रा ने कहा कि 2019 की भर्ती प्रक्रिया शेष है। उसमें लोहार जाति सी- वन सी-2 को जल्द से जल्द बहल किया जाय, अन्यथा हमारा आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा। मौके पर प्रिंस मंडल, ऋचा सिंह, मिंकु यादव, प्रेम कुमार, राजीव कुमार, जमालपुर शाखा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार, बमबम कुमार, मुन्ना यादव, अमन कुमार, अमन राजपूत, राजेश, राहुल कुमार, नूतन कुमारी, बबलू मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें