2 हजार राशि लेकर पानी पाइप कनेक्शन देने के विरोध में फूटा वार्डवासियों का आक्रोश, कार्य किया ठप
र्डवासी आक्रोशित जांच में सच्चाई मिली तो होगी कंपनी व सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्रवाई: सहायक अभियंता जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद प्रशासन एक ओर शहर
जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद प्रशासन एक ओर शहर के 36 वार्डों में मात्र 22 वार्डों तक जलापूर्ति कर रहा है, जबकि 11 वार्डों में पानी का एक बूंद पहुंचाने में असफल है। वहीं दूसरी ओर हर घर जल-नल योजना के तहत कंपनी के स्टॉफ व अधिकारी सरकार और पब्लिक को चूना लगाने में जुटे हैं। रविवार को जलापूर्ति योजना के तहत बुडको के अधीन गणापति कंपनी के स्टॉफ द्वार पानी कनेक्शन में वसूली गयी अवैध राशि के विरोध में नप वार्ड नंबर 28 के वार्डवाविसियों का गुस्सा फूट पड़ा, तथा कंपनी के स्टॉफ को जहां खदेड़ दिया, वहीं कार्य भी ठप कर दिया।
वार्डवासियों ने बुडको और गणापति कंपनी सहित नप प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नप वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, पार्षद साईं शंकर, पार्षद बृज मोहन, पार्षद प्रतिनिधि गौतम आजाद, दीपक साव व दिलीप तांती ने सामूहिक रूप से किया।
प्रदर्शनकारियों ने मामले को लेकर आदर्श थाना जमालपुर पहुंचे, जहां कंपनी के विरोध में नारेबाजी कर एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगायी। हालांकि एसएचओ राजेश कुमार ने वार्डवासियों का आक्रोश को देखते हुए बुडको कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की, तथा नाजायज रूप से राशि मांगने पर बुडको कंपनी से आवेदन देने की मांग की गयी। ताकि कंपनी व उनके स्टॉफ के विरुद्ध मामला दर्ज की जा सके। इधर, बुडको कंपनी के अधिकारी सह सहायक अभियंता ऋषिकेश ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी। अगर दोषी पाए गए तो संबंधित स्टॉफ व कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर, नप पार्षद राकेश तिवारी और पार्षद साईं शंकर ने बताया कि शहर में जलापूर्ति योजना हर घर जल-नल के तहत कार्य चल रहा है। सरकारी योजना में पब्लिक से एक रूपये लेने का अधिकार न तो कंपनी को है और न ही स्टॉफ को है। बावजूद इसके कंपनी के सुपरवाइजर सुधांशु कुमार और अभिमन्यु कुमार द्वारा एक विशेष व्यक्ति से राशि लेकर उनके घर में पानी का कनक्शन दिया है।
क्या कहते हैं बुडको अधिकारी:
गणापित कंपनी के सुपरवाइजर सुधांशु और अभिमन्यु द्वारा पानी कनेक्शन में अवैध वसूली की जानकारी मिली है। तथा वार्डवासियों ने आरोप लगाय है कि एक विशेष व्यक्ति राशि लेकर कनेक्शन दिया है। इसलिए वार्डवासियों के आवेदन पर मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित आरोपियों व कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ऋकेश कुमार, सहायक अभियंता बुडको, सदर मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।