Hindi NewsBihar NewsMunger NewsProtests Erupt Over Limited Railway Recruitment Seats in Jamalpur

आरआरसी रेलवे भर्ती प्रक्रिया में 32 हजार की जगह 2 लाख भर्ती करें सरकार, नहीं तो होगा चक्का जाम: चंदन 32 हजार की जगह 2 लाख भर्ती करें सरकार, नहीं तो चक्का जाम: चंदन

जमालपुर में ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन और बेरोजगार छात्रों ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया में सीमित सीटों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने रेलमंत्री का पुतला फूंका और सरकार से अधिक सीटें और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 23 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन एवं जमालपुर-मुंगेर बेरोजगार छात्र-छात्रों का रविवार को आरआरसी रेलवे भर्ती प्रक्रिया में सीमित सीट पर आक्रोश फूट पड़ा, तथा सड़कों पर प्रदर्शन-जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया, वहीं जुबलीवेल चौक पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान ने की। प्रदर्शनकारियों का जुलूस रामपुर पानी टंकी मैदान से निकलकर रेलवे कॉलोनी, अवंतिका मोड़, बराट चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, कारखाना गेट संख्या छह, स्टेशन रोड होते हुए जुबलीवेल चौक पहुंची, जहां एक सभा में तब्दील हो गयी। छात्र-छात्राओं स्लोगन भरे तख्तियां लिए थे, तथा रेलमंत्री हाय-हाय, रेलमंत्री इस्तीफा दो, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, पांच साल के बाद रेलवे भर्ती में सीटें बढ़ाओ, 20 प्रतिशत एक्ट अप्रेंटिस को मेडिकल के ग्राउंड पर भर्ती करो और एग्जाम से मुक्ति दो सहित अन्य आदि नारेबाजी की।

मौके पर चंदन पासवान ने कहा कि करीब 5 वर्षों के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर रेलमंत्री ने आरआरसी रेलवे भर्ती की प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की है। लेकिन इसमें सीमित सीटें दी गयी है। इससे बेरोजगार छात्र-छात्राओं में भारी अक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया में मात्र 32.000 की सीटें सुरिक्षत की है। जबकि इतने लंबे समय को देखते हुए सरकार को कम से कम 2 लाख सीटें देनी चाहिए। वहीं एक्ट अप्रेंटिस छात्रों को इसमें 20% का कोटा देते हुए मेडिकल टेस्ट के आधार भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। साथ ही अप्रेंटिस छात्रों को परीक्षा से मुक्ति देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार और रेलमंत्री हमारी मांगों को अनेदेखी की और पुन: विचार नहीं की तो निश्चित ही देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन जारी रहेगा। अजय चंद्रा ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे निजीकरण को लगातार बढ़वा दे रही है। देशभर मे रेलवे के 700 वर्कशॉप और 300 लोको शेड बेचने का काम किया जा रहा है। इसका विरोध देशभर में होगा। मौके पर राजीव कुमार, राहुल कुमार, मनोज यादव, मुन्ना यादव, सूरजभान, ललन कुमार, बमबम कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, पीयूष कुमार, शशि कुमार, मिंटू, धमेंद्र, सतीश, अर्जुन, पंकज सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें