Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरProtests Erupt in Jamalpur Over Water Connection Issues Amid Road Construction

सदर फाड़ी रोड में पानी कनेक्शन हर घर में नहीं देने पर रोका काम, किया प्रदर्शन

जमालपुर सदर बाजार में जलापूर्ति योजना के तहत बुडको द्वारा हर घर कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को कनेक्शन नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्षदों के हस्तक्षेप से मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 22 Nov 2024 10:59 PM
share Share

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर सदर बाजार की मुख्य सड़क के निर्माण के पूर्व जलापूर्ति योजना के तहत बुडको की अगुवाई में हर घर कनेक्शन दिया जाना है। शुक्रवार को पानी कनेक्शन के लिए की गई सड़क की खुदाई के दौरान गलियों के मकान में कनेक्शन नहीं किए जाने पर सदर फांड़ी के निकट लोगों काम रोक दिया एवं बुडको व गणापति कंपनी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। कार्य बंद होते ही कंपनी सहित विभागीय पदाधिकारी सकते में आए। हालांकि इस दौरान वार्ड पार्षद साईं शंकर एवं वार्ड पार्षद अमन कुमार के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इस बावत साईं शंकर ने बताया कि जमालपुर सदर बाजार की मुख्य सड़कों की निविदा की प्रक्रिया पिछले माह ही पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन मुख्य सड़क से जुड़े हुए घरों में पानी पाइप लाइन का कनेक्शन अबतक पूर्ण नहीं हो पाया है।

छठ पूजा के बाद से ही पिछले दो हफ्ते से लगातार कार्यकारी एजेंसी बुडको मुख्य सड़क से जुड़े हुए वार्ड संख्या 23, 22, 21, 18 और 12 के मकानों में जलापूर्ति का कनेक्शन कंप्लीट करने में जुटी है। लेकिन सदर फाड़ी के निकट वार्ड संख्या 22 स्थित 9 नंबर काली स्थान गली में समस्या उस समय विकट हो गई, जब वहां सिर्फ मुख्य सड़क से जुड़े हुए मकानों को ही कनेक्शन दिया जा रहा था। इधर, पार्षदों ने स्थानीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह इससे अवगत कराया। इसपर विधायक ने बुडको के एग्जीक्यूटिव कामेश्वर प्रसाद को हर घर कनेक्शन देने का निर्देश दिया। इधर, मुंगेर से बुडको के अस्सिटेंट इंजीनियर ऋषिकेश कुमार अपनी टीम के साथ जमालपुर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है। मौके पर विशु बिंद, सुनील बिंद, मो. शमी, अनिल पासवान, सुशीला देवी, सुखदेव पासवान, सुधीर कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें