Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरProtests Erupt in Jamalpur Over Poor Infrastructure and Governance Issues

जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर सपाइयों ने दिया धरना

जमालपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिगड़ती विधि व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति में अनियमितता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:22 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि शहरी मुख्य सड़क के निर्माण सहित बिगड़ती विधि व्यवस्था, विद्युत की अनियमित आपूर्ति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था, प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त लुट खसोट, जमालपुर कारखाना को बदनाम करने की साजिश, स्मार्ट मीटर लगाने की तुगलकी फरमान जैसे विषयों को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी नगर इकाई, जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जुबलीवेल चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने की। संचालन सचिव दिनेश साहू ने किया। मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव और लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा थे।

अमर शक्ति ने कहा कि जमालपुर की जनता सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विद्युत की अनियमित आपूर्ति से त्रस्त है। क्षेत्रीय विधायक, सांसद और जिला प्रशासन को जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं। ऐसे सरकार को सत्ता में बने रहने का भी कोई अधिकार नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता मद में धृतराष्ट्र बने शासन प्रशासन के लोग विकास के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। रविकांत झा ने कहा जमालपुर की भोली जनता को ठगने का काम सांसद व विधायकों ने किया है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, प्रधान महासचिव रूपेश कुमार छोटू सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख