आधार केंद्र बंद रहने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संग्रामपुर के ग्रामीणों ने आधार कार्ड केंद्र के 10 दिनों से बंद रहने पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड में आधार बनाने या सुधार के लिए बार-बार आ रहे हैं, लेकिन केंद्र रोज बंद है। बीडीओ ने...
संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड केन्द्र पिछले 10 दिनों से बंद रहने पर शुक्रवार को केन्द्र पर पहंुचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 10 दिनों से हमलोग ठंड में आधार बनवाने या सुधार कराने के लिए आ रहे है, लेकिन केन्द्र रोज बंद मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आधार केन्द्र को बीडीओ ने बंद कर दिया है। आधार केन्द्र के संचालक ने बताया कि बीडीओ की ओर से प्रखंड कार्यालय के बरामदे पर आधार बनाने के लिए कहा जा रहा है। बरामदे पर खुले में कंप्यूटर आदि रखना मुश्किल है। इस संदर्भ में बीडीओ अनीश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा आधार केन्द्र बंद नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।