जेनरिक दवा के उपयोग को बढ़ावा देने का जन औषधि मित्रों ने लिया संकल्प
मुंगेर में प्रधानमंत्री के निर्देश पर जन औषधी सप्ताह के छठे दिन 'आओ जन औषधि मित्र बने' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंजीकृत जन औषधि मित्रों ने जेनरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।...

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री के निर्देश पर मनाए जा रहे जन औषधी सप्ताह के छठे दिन गुरूवार को आओ जन औषधि मित्र बने कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया। इस दरम्यान पंजीकृत जन औषधि मित्रों ने जेनरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए परिवार व समाज में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लेते हुए नारा लगाया। मौके पर जन औषधि मित्र कौशल किशोर पाठक, मनोज कुमार, टिंकू यादव, वीरेन्द्र कुमार, रघुवंश नारायण, अरूण शर्मा, ललित कुमार, अमित कुमार, बेबी शर्मा, बबीता साह सहित कई लोगों ने प्रधानमंत्री की पहल का स्वागत करते हुए सस्ती दवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। संचालक राकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर जन औषधि केन्द्र से लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जा रही है। देश में फिलहाल 15 हजार केन्द्र संचालित हैं। सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देश भर में 25 हजार केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जेनरिक व सस्ती दवा उपलब्ध कराई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।