Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPreparations for PACS elections begin five voting centers became

पैक्स चुनाव की तैयारियां शुरू, बने पांच मतदान केंद

जमालपुर | एक संवाददाता पैक्स चुनाव की डुगडुगी बज गई है। 15 फरवरी को चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 14 Jan 2021 11:23 PM
share Share
Follow Us on

जमालपुर | एक संवाददाता

पैक्स चुनाव की डुगडुगी बज गई है। 15 फरवरी को चुनाव होंगे। इसको लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जनवरी को जारी की जाएगी। जबकि 30 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन कराया जाएगा। आगामी 3 एवं 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा, और 6 फरवरी को नाम वापसी के साथ प्रतीक आवंटन किया जाएगा। जानकारी देते हुए सहकारिता पदाधिकारी सौन्दर्य लाल बाबुल भारती ने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायत क्रमश: सिंघिया, इन्दरूख पश्चिमी और पाटम पश्चिमी पंचायत में पैक्स चुनाव होना है। मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है। बताया कि इन्दरूख पश्चिमी पंचायत में 2237, सिंघिया पंचायत में 2044 तथा पाटम पश्चिमी पंचायत में 1998 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी पंचायतों में 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 450 से अधिक नहीं रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें