Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरPreparation of district administration for conducting malpractices exams completed

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

मुंगेर | निज प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्य सचिव ने शनिवार को विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 31 Jan 2021 03:34 AM
share Share

मुंगेर | निज प्रतिनिधि

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्य सचिव ने शनिवार को विभागीय सचिवों के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए नियमानुसार सभी सख्ती से कार्रवाई करें। किसी प्रकार के किसी स्तर पर लापरवाही एवं कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस संबंध में संबंधित कर्मी केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को भी निर्देशित करने का निर्देश दिया गया। यदि कोई सरकारी कर्मी शिक्षक कदाचार में संलिप्त पाये जाते हैं तो उनपर प्राथमिकी, जेल के साथ-साथ निलंबन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त रवैया अपनायेगी तथा तमाम निगरानी व्यवस्था को सक्रिय करने का निर्देश भी दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने नगर निकायों में ठोस एवं तरल अवशिष्टों के प्रसंस्करण के विभिन्न अवयवों तथा बायोकम्पोस्टिंग प्लांट के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के संबंध में निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कचरा निस्तारण के लिए भूमि और शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिलीय आवास निर्माण हेतु शहरों के बाहरी हिस्सों में भूमि क्रय करने के संबंध में जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही इंटरमीडियट वार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। संबंधित विभाग के सचिव ने चल रहे धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने तथा सभी इच्छुक किसानों से धान क्रय पर ससमय भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रभावी मॉनिटेरिंग करने के लिए जिला स्तर पर टीमों का गठन कर जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। अबतक 30157 एमटी धान की खरीद हुई है। 5424 किसानों से धान क्रय किया गया है। अभी भी 753 इच्छुक किसानों से धान क्रय किया जाना है। किसान समन्वयक को इस दिशा में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया। कुल 74 पैक्स समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें