Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरPrashant Kishor Promises Employment and Free Education in Bihar

सुपौल : एक बार वोट अपने बच्चों के लिए देना है, लालू जी के बच्चे के लिए नहीं, आपके बच्चे बेरोजगार

सुपौल में प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि बिहार में युवाओं को रोजगार मिलेगा ताकि उन्हें दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़े। 15 साल से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी सरकार उठाएगी। इसके अलावा, हर महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 10 Sep 2024 01:08 PM
share Share

सुपौल। जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को सुपौल की जनता के सामने ऐलान किया है कि एक साल ओर उसके बाद आपको अपने बेटे, पति, भाई को मज़दूरी करने के लिए दिल्ली मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही कम से कम दस- बारह हजार का स्वरोजगार उपलब्ध हो जिससे की उसको अपने परिवार को छोड़कर दूसरे राज्य में मजबूरी में मज़दूरी करने नहीं जाना पड़े। इसी के साथ 15 साल से कम उम्र के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चो के लिए मुफ्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी। प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चो की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि आपको हर महीने कम से कम दो हजार रुपए की पेंशन मिले।

टी विद पीके कार्यक्रम आयोजित हुआ

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को सदर प्रखंड के चैनसिंह पट्टी से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और महुआ, डभारी, बैरिया, परसा, पिपरा खुर्द आदि जगहों पर जन सभा को संबोधित करते हुए रात्रि विश्राम विलियम्स मैदान में बने जन सुराज कैंप पहुचें। जहां उन्होनें स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया। इसी के साथ डभारी स्थित दुर्गा मंदिर पर टी विद पीके कार्यक्रम आयोजित किया गया। कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें